[ad_1]
![मुरादाबाद: वर्चस्व की जंग में इंस्पेक्टर व पुलिसकर्मियों के बेटों ने की थी बमबाजी, एसएसपी आवास तक दहला गया था Moradabad: sons of inspector and policemen carried out bombing, which shook even SSP residence](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/18/moradabad-police_1695018847.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मुरादाबाद में बमबाजी करने के आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद में एसएसपी बंगले के पास शुक्रवार रात इंस्पेक्टर और पुलिस कर्मियों के बेटों ने अपने साथियों के साथ मिलकर वर्चस्व की जंग में बमबाजी और फायरिंग की थी। इंस्पेक्टर के बेटे अर्जुन उर्फ सन्नी गुर्जर और विष्णु के बीच रंजिश चल रही थी। विष्णु और उसके साथियों को दबाव में लेने के लिए बम फेंके थे। पुलिस ने दीपक उर्फ दीपू यादव, ललित और अर्जुन बोरा को गिरफ्तार इसका खुलासा किया।
[ad_2]
Source link