[ad_1]
![मुहब्बत में तोड़ी मजहब की दीवार: उजमा ने उर्मिला बनकर भागीरथ के साथ लिए सात फेरे, घरवालों से जताया खतरा Muslim girl marries her lover after converting to religion in Bareilly](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/02/couple_1696210785.jpeg?w=414&dpr=1.0)
उजमा ने भागीरथ के साथ की शादी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पीलीभीत की रहने वाली उजमा मुहब्बत में उर्मिला बन गई। उसने अपने प्रेमी भागीरथ के साथ सात फेरे ले लिए। दो साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों साथ जीवन बिताना चाहते थे, लेकिन धर्म की दीवार आड़े आ रही थी। पांच माह पहले दोनों घर छोड़कर चले गए थे। रविवार को दोनों बरेली पहुंचे। यहां मढ़ीनाथ स्थित एक आश्रम में दोनों का हिंदू रीति रिवाज से विवाह हुआ।
[ad_2]
Source link