Our Social Networks

मेगा ब्लॉक: सप्ताह भर और झेलिए मुश्किलें, फिर कैंट स्टेशन पर नहीं तरसाएंगी ट्रेनें

मेगा ब्लॉक: सप्ताह भर और झेलिए मुश्किलें, फिर कैंट स्टेशन पर नहीं तरसाएंगी ट्रेनें

[ad_1]

गोरखपुर शहर में पहुंचकर भी घर जाने के लिए कैंट स्टेशन पर लंबा इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। इस सब्र को दूर करने के लिए कैंट स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का काम और कुसम्हीं तक तीसरी रेल लाइन बिछने के लिए मेगा ब्लॉक लिया गया है।

इस वजह से 76 ट्रेनें निरस्त हैं, जबकि 17 संशोधित समय से चल रहीं हैं। इससे वैशाली, बिहार संपर्कक्रांति, बाघ एक्सप्रेस, कृषक एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें दो से तीन घंटे तक विलंब से चल रही हैं। जल्द ही ये लेटलतीफी खत्म होगी। यानी सप्ताह भर की परेशानी के बाद फर्राटा से दौड़तीं ट्रेनें मंजिल तक बिना बाधा के पहुंचा देंगी।

इसे भी पढ़ें: बेलीपार में भतीजे ने चाचा को पीट-पीटकर मार डाला, वारदात के पीछे सामने आई ये वजह

दूर हो जाएगी समस्या, आराम से पहुंच सकेंगे जंक्शन

रेलवे की ओर से कैंट रेलवे स्टेशन से लेकर कुसम्हीं तक तीसरी लाइन का काम चल रहा है। इसके लिए रेलवे ने छह से लेकर 11 सितंबर तक का नान इंटरलॉकिंग का काम कराया जा रहा है। यह पहले चरण का काम है। इसके बाद कैंट और फिर उससे आगे डोमिनगढ़ तक तीसरी लाइन का काम होगा। आगे चलकर डोमिनगढ़ से खलीलाबाद और कुसम्हीं से बैतालपुर तीसरी लाइन बिछेगी। इसके अलावा गोरखपुर से पनियहवा तक दोहरीकरण भी होगा। इस वजह से 76 ट्रेनों का संचालन सप्ताह भर नहीं होगा। लेकिन इसके बाद आराम से लोग जंक्शन पर पहुंच जाएंगे। यह काम होते ही कैंट यार्ड रिमाॅडलिंग के बाद सेटेलाइट स्टेशन के रूप में बदल जाएगा।

इसे भी पढ़ें: इंडियन बैंक के 63 खातों से कर्मचारियों ने जालसाजी कर निकाले 10.61 लाख, पुलिस ने शुरू की जांच

ट्रेनों का इंतजार, शाम तक नहीं शुरू हुआ सफर

अधिकांश लोगों को ट्रेनों के निरस्त, मार्ग बदलाव सहित अन्य परिवर्तन की जानकारी नहीं हो सकी। इससे बुधवार को रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद परेशानी हुई। खासकर, जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले लोग परेशान हुए। अधिकांश ट्रेनों के नहीं आने से लोग भटकते रहे। ट्रेन आई तो भीड़ ने हौसला ताेड़ दिया। इससे लोगों को लौटना पड़ा। बुधवार की दोपहर 12.30 बजे रेलवे स्टेशन पर परेशान हाल फिरोज खान ने बताया कि लुधियाना जाने के लिए वह मंगलवार की रात ही आ गए थे। लेकिन सही जानकारी नहीं मिली। इसी तरह से रामकेश, बुद्धेश्वर सहित अन्य यात्री भी परेशान नजर आए। लोगों ने कहा कि ट्रेनों के इंतजार में शाम तक सफर नहीं शुरू हो सका।

इसे भी पढ़ें: ऑटो तेज चलाने पर चालक को टोका तो दोस्तों पर चाकू से किया हमला, आरोपी गिफ्तार

पूछताछ काउंटर पर भीड़, नहीं मिल पा रही जानकारी

ट्रेनों के निरस्त होने सहित अन्य जानकारी के लिए भी लोग भटकते नजर आए। सेकंड क्लास गेट के पास बने पूछताछ काउंटर पर यात्रियों की भीड़ लगी थी। लोग ट्रेनों की जानकारी पाने के लिए परेशान नजर आए। लोगों ने कहा कि सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। इसलिए जहां तहां भटकना पड़ रहा है। हालांकि डिस्प्ले बोर्ड पर ट्रेनों के संबंध में सूचना दी जा रही थी।

इसे भी पढ़ें: एक्शन में एसएसपी गोरखपुर: गोरखनाथ थाना प्रभारी लाइनहाजिर, 13 दरोगा भी बदले

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *