[ad_1]
पीएम मोदी ने मन की बात में की थी इस योजना की घोषणा।
– फोटो : ANI
विस्तार
प्रदेश में नौ से 25 अगस्त तक चलने वाले मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश की मिट्टी दिल्ली भेजने के साथ लखनऊ में भी इकट्ठा की जाएगी। अभियान के लिए नगरीय निकायों में नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नगरीय विकास विभाग ने कार्यक्रम की रूपरेखा तय की है।
नगरीय निकाय निदेशक डॉ. नितिन बंसल ने बताया कि अभियान के दौरान शहीदों के परिजनों, स्वतंत्रता सेनानियों, उनके आश्रितों से एक-एक मुट्ठी मिट्टी एक कलश में एकत्रित की जाएगी। मिट्टी के कलश को दिल्ली तक भेजा जाना है। प्रदेश सरकार ने कलश का लखनऊ में भी संग्रहण करने का निर्णय किया है। बंसल ने बताया कि नोडल अधिकारी प्रत्येक निकायों एवं ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त कर सकेंगे। अभियान के तहत होने वाले डाटा को केंद्र सरकार के युवा कल्याण विभाग की वेबसाइट पर भी अपलोड करना होगा।
मन की बात में की थी घोषणा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में अपने मन की बात कार्यक्रम के दौरान ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की घोषणा की थी। इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। इस अभियान में वीरों को याद करने के लिए देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उनकी स्मृति में अमृत सरोवरों के निकट ग्राम पंचायतों में शिलाफलकम (स्मारक पट्टिकाएं) स्थापित किये जायेंगे। यह जानकारी आज नई दिल्ली में सूचना एवं प्रसारण और दूरसंचार विभाग के सचिव श्री अपूर्व चंद्रा, संस्कृति सचिव श्री गोविंद मोहन और युवा कार्यक्रम सचिव श्रीमती मीता राजीवलोचन द्वारा आयोजित एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में साझा की गई। इस अवसर पर प्रसार भारती के सीईओ श्री गौरव द्विवेदी भी उपस्थित थे।
[ad_2]
Source link