[ad_1]
![युवक बना 'वीरू': अंबाला में पत्नी... लखीमपुर के पलिया में पानी की टंकी पर चढ़ा पति, करने लगा अजब जिद Husband climbed on the water tank in paliakalan](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/18/tank_1695050458.png?w=414&dpr=1.0)
टंकी पर चढ़ा युवक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखीमपुर खीरी के पलियाकलां में सोमवार को एक युवक फिल्मी अंदाज में हाईवोल्टेज ड्रामा किया। मोहल्ला टेहरा शहरी निवासी युवक कुलदीप गुप्ता फिल्म शोले के वीरू की तरह तहसील परिसर में लगी ओवरहेड पानी की टंकी पर चढ़ गया। वह ऊपर से कूदने की बात कहने लगा। इससे हड़कंप मच गया।
जानकारी होने पर अधिवक्ताओं के साथ अन्य लोगों की भीड़ टंकी के नीचे लग गई। एसडीएम कार्तिकेय सिंह, तहसीलदार आरती यादव, नायब तहसीलदार भानू प्रताप सिंह भी पहुंच गए और युवक को नीचे उतारने की कोशिश में मनाने लगे। करीब एक घंटे तक युवक हंगामा करता रहा। एसडीएम द्वारा उसकी बात मानने का आश्वासन दिया गया, जिस पर वह नीचे उतरा।
[ad_2]
Source link