Our Social Networks

यूपी: आजम व करीबियों के घरों पर दूसरे दिन भी जांच जारी, आयकर विभाग ने जौहर ट्रस्ट में लेनदेन के कागजात खंगाले

यूपी: आजम व करीबियों के घरों पर दूसरे दिन भी जांच जारी, आयकर विभाग ने जौहर ट्रस्ट में लेनदेन के कागजात खंगाले

[ad_1]

UP: Income Tax Department investigation continues Azam and his close for second day

रामपुर में आजम खां के घर आयकर का छापा
– फोटो : संवाद

विस्तार


आयकर विभाग की टीम ने सपा नेता आजम खां और उनके करीबियों के यहां दूसरे दिन भी जौहर ट्रस्ट में हुए लेनदेन का रिकॉर्ड खंगाला। आयकर विभाग की टीम ने बुधवार सुबह एक साथ आजम खां के आवास, जौहर यूनिवर्सिटी, उनके हमसफर रिसोर्ट, सपा विधायक नसीर खां, डीसीबी के पूर्व चेयरमैन सलीम कासिम के यहां पहुंची थी। 

टीम के सदस्यों ने आजम खां के होटल कारोबारी रिश्तेदार और सलीम कासिम की जानने वालों के यहां भी छापा मारा। शाम तक विभाग की टीम अन्य जगहों से तो वापस आ गई। लेकिन आजम खां और सपा विधायक नसीर खां के आवास पर छापेमारी दूसरे दिन भी जारी है।

सपा नेता आजम खां जौहर ट्रस्ट के आजीवन अध्यक्ष हैं। ट्रस्ट की ओर से जौहर यूनिवर्सिटी और रामपुर पब्लिक स्कूल का संचालन किया जाता है। जौहर यूनिवर्सिटी बनाने के लिए आजम खां जो चंदा लिया है वो भी ट्रस्ट के नाम पर लिए गए हैं। आयकर विभाग के सूत्रों की माने तो जौहर ट्रस्ट में हुए लेनदेन को कुछ शिकायत मिली थी, जिसकी जांच चल रही थी।

इस बारे में प्रमाण हासिल करने के लिए जौहर ट्रस्ट से जुड़े सभी सदस्यों और आजम खां के करीबियों के यहां छापे डाले गए हैं। यह छापे लखनऊ, सीतापुर, मेरठ, सहारनपुर और गाजियाबाद सहित मध्य प्रदेश के शहरों में एक साथ डाले गए हैं। आयकर विभाग की कई जिलों की टीम एसएसबी के जवानों के साथ पहुंची थी।

साथ ही उनके सहयोग के लिए स्थानीय पुलिस भी तैनात रही। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक आजम खां के घर पर 40 सदस्यीय टीम जांच कर रही है। टीम वहां पर मिले दस्तावेजों और अन्य कागजातों की जांच कर रही है।

दोपहर के वक्त लखनऊ के सराफ कन्हैया लाल को भी आजम खां के आवास पर बुलाया गया। हालांकि वहां कुछ मिला या नहीं इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। देर शांम तक आजम खां और सपा विधायक नसीर खां के आवास पर आयकर विभाग की टीम जांच कर रही थी।

मेरी शिकायत पर हुई है कार्रवाई : आकाश

भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने कहना है कि उन्होंने 2021 में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) को पत्र भेजकर जौहर ट्रस्ट में घपलेबाजी की शिकायत की थी। जिसमें कहा था कि ट्रस्ट को 60 करोड़ रुपये दान में देने वाले लोग भी आयकर नहीं देते हैं। उन्होंने उस वक्त इसका मूल्यांकन कराने की मांग की थी। उनका कहना है कि उनकी शिकायत के आधार पर आयकर विभाग की टीम ने आजम खां और जौहर ट्रस्ट से जुड़े लोगों के यहां छापेमारी की है।

कार्रवाई के दौरान आजम की तबीयत बिगड़ी

आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान आजम खां की तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने आयकर विभाग के अधिकारियों से कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं लग रही है वो आराम करने जा रहे हैं उनको जो भी जांच करना हैं वो कर लें। उनकी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा की तबीयत भी पहले से खराब चल रही है। आजम खां के आराम करने चले जाने की वजह से आयकर विभाग के अधिकारी अपनी जांच तेजी से नहीं कर पाए।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *