[ad_1]
गोरखनाथ मंदिर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गोरखनाथ मंदिर में 315 बोर कारतूस के साथ झारखंड के दो लोग पकड़े गए हैं। तलाशी में उनके पास से असलहा नहीं मिला है। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों झारखंड से अपने एक रिश्तेदार के घर आए थे और मंदिर में घूमने गए थे।
पुलिस उनके आपराधिक इतिहास के बारे में झारखंड से पता कर रही है। उनके पास लाइसेंसी रायफल है या नहीं, इसकी भी जानकारी ली जा रही है। बता दें कि हाल ही में दो बार ऐसी घटना हो चुकी है। 27 जुलाई 2023 सोमवार की सुबह 5.30 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन से पहले मुख्य द्वार पर चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियो के डैश बोर्ड से 315 बोर के दो कारतूस मिलने से पुलिस सकते में आ गई थी। पुलिस कार में सवार श्रावस्ती के पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।
[ad_2]
Source link