[ad_1]
रामपुर। बोर्ड परीक्षा 2023-24 में परीक्षा केंद्र बनाने के लिए स्कूलों से अपलोड हुए डाटा की सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्यों के सत्यापन के बाद शासन को सूचना दे दी गई है। शासन से बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण ऑनलाइन किया जाएगा। जिसमें आपत्तियां ली जाएंगी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद ही केंद्र फाइनल किए जाएंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2023-24 की तैयारियां चल रही हैं। जिले के 216 कॉलेज के प्रधानाचार्यों ने परीक्षा केंद्र बनाए जाने को लेकर सूचना पोर्टल पर अपलोड कर दी है। इनमें 23 राजकीय विद्यालय, 15 अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय शामिल हैं। अपलोड किए गए स्कूल डाटा का सत्यापन राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्यों से कराया गया। सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शासन को डाटा भेज दिया गया है। इसके बाद शासन से ऑनलाइन परीक्षा केंद्र निर्धारण किया जाएगा।
उन्होंने शासन से ऑनलाइन निर्धारित केंद्रों को लेकर स्कूल प्रधानाचार्यों से आपत्तियां ली जाएंगी। जिनके निस्तारण होने के बाद शासन को सूचना भेजी जाएगी। उसके बाद पुन: शासन से बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण किया जाएगा। पिछले वर्ष 2022 में जिले में 74 केद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा कराई गई थी, जिसमें 48 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे।
[ad_2]
Source link