[ad_1]
traffic jam
– फोटो : istock
विस्तार
प्रदेश के मुख्य शहरों को जल्द जाम से निजात मिल सकती है। यातायात निदेशालय ने समस्त कमिश्नरेट और जिला पुलिस से मुख्य आरक्षी(मुख्य कांस्टेबल) और आरक्षी(कांस्टेबल) को चयनित किया है। चयनित 645 मुख्य आरक्षी और आरक्षियों को आगामी एक अगस्त से हफ्ते भर का प्रशिक्षण देने के बाद तैनात किया जाएगा। यह ट्रैफिक को सुगम बनाने में बड़ी मदद करेंगे।
एडीजी यातायात अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने नागरिक पुलिस से यातायात पुलिस के लिए चयनित 645 मुख्य आरक्षी और आरक्षियों की नियुक्ति के संबंध में आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि वरिष्ठता के आधार पर चयन के पश्चात यातायात निदेशालय द्वारा उनको एक सप्ताह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। तत्पश्चात पुलिस कमिश्नर और जिलों के कप्तान यातायात पुलिस में उनको नियुक्त करेंगे।
बता दें कि प्रदेश के समस्त कमिश्नरेट और जिलों में नागरिक पुलिस के मुख्य आरक्षी के कुल आवंटित 1512 पदों के सापेक्ष 117 रिक्तियां और आरक्षी के कुल 4336 पदों के सापेक्ष 2035 रिक्तियां होने की जानकारी बीते दिनों सामने आई थी। इस कमी को पूरा करने के लिए कमिश्नरेट और जिलों से नागरिक पुलिस के मुख्य आरक्षी और आरक्षी लेकर यातायात पुलिस में तैनात करने की कवायद की जा रही है।
[ad_2]
Source link