[ad_1]
![राजाभैया तलाक केस : भानवी सिंह ने कोर्ट में दाखिल किया जवाब, राजाभैया पर लगाए कई सनसनीखेज आरोप Rajabhaiya divorce case: Bhanvi Singh filed reply in court, sensational allegations against Rajabhaiya](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/04/10/750x506/prayagraj-news-rajabhaya-oura-bhanava-saha-fail-fata_1681110390.jpeg?w=414&dpr=1.0)
राजाभैया और भानवी सिंह। फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के अध्यक्ष और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजाभैया की पत्नी भानवी सिंह ने तलाक के मामले में दिल्ली के साकेत कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर दिया है। भानवी सिंह ने अपने जवाब के साथ राजाभैया पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जान से मारने का प्रयास और महल में फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है।
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार भानवी सिंह ने कोर्ट में दाखिल किए गए अपने जवाब में राजाभैया के खिलाफ कई सनसनीखेज खुलेसे भी किए हैं। भानवी का आरोप है कि तलाक का कारण संपत्ति विवाद है ही नहीं। राजा भैया के तलाक मामले में प्रॉपर्टी एंगल का झूठ गढ़ा गया है। बताया गया कि अवैध रिश्ते और लगातार टॉर्चर का राजा भैया की पत्नी ने विरोध किया. इसी विरोध के चलते राजा भैया ने पहले मारपीट की फिर डराया धमकाया और फिर तलाक का मुकदमा किया।.
[ad_2]
Source link