[ad_1]
![रामपुर में नकबी: नया विपक्षी गठबंधन का पायलट अनाड़ी- पैसेंजर खिलाड़ी, यूपीए अब नॉन परफार्मिंग एसेट Naqbi in Rampur: pilot new opposition alliance clumsy passenger player, BJP will win Lok Sabha elections](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/02/750x506/mukhtar-abbas-naqbi_1690987625.jpeg?w=414&dpr=1.0)
रामपुर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकबी
– फोटो : संवाद
विस्तार
पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकबी ने कहा कि यूपीए जब एनपीए यानी नॉन परफार्मिंग एसेट हो गया तो बदनाम विरासत, बौखलाई सियासत नए चोले में पुराना खेला करने निकल पड़ी है। बुधवार को भाजपा के कैंप कार्यालय रामपुर पहुंचे नकबी का जगह-जगह स्वागत किया गया।
इस बीच भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान उन्होने कहा कि खानदानी खिलाड़ी का पुरानी ढोल में नया खोल भी ढोल में पोल ही साबित होगा। इस दौरान नकबी ने कहा कि कुछ नए पार्टनर के साथ दिवालिया डायनेस्टी का यह गठबंधन सिर्फ ठगबंधन है।
कहा कि यूपीए के छल पर एनपीए की छाप छलचंदों की छवि को छलनी कर चुका है। कहा कि नए गठबंधन की हालत उस प्लेन की तरह है जिसका पायलट अनाडृी पैसेंजर खिलाड़ी है। कहा कि ऐसे प्लेन की या तो इमरजेंसी लैंडिंग होती है या फिर क्रैश भी हो जाता है।
उन्होंने कहा कि मोदी के काम की गिनती ने कुनबे का गणित बिगाड़ दिया है। परिवार की मोदी हराओ सनक पर पब्लिक का मोदी जिताओ संकल्प भारी है। कहा कि 24 के चुनावी चूल्हे पर ख्याली खिचड़ी, खानदानी खुरचन साबित होगी।
उन्होने चुटकी भरे अंदाज में कहा कि सपने एक मुंगेरी अनेक के अंतर्विरोध के अखाड़े में एकता का नगाड़ा टांय-टांय फिस्स होगा। कहा कि एक तरफ मोदी के नेतृत्व वाला जांचा-परखा खरा गठबंधन है, दूसरी तरफ कांग्रेस के छल की बाजीगरी है।
कोसी पुल पर हुआ भव्य स्वागत
शहर में कोसी पुल पर आगमन के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकबी का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनको फूल मालाओं से लाद दिया।
स्टेट बैंक कालोनी में की मुलाकात
शहर में स्टेट बैंक कालोनी निवासी सोमदेव पुराने कार्यकर्ता हैं और इन दिनो बीमार चल रहे हैं। जिनको देखने के लिए वह उनके घर पहुंचे और कुशलक्षेम ली।
[ad_2]
Source link