[ad_1]
![रेलवे : प्रयागराज से पहली बार कासगंज के लिए मिलेगी सीधी ट्रेन, कोलकाता-आगरा कैंट सुपरफास्ट का ठहराव Direct train will be available from Prayagraj to Kasganj for the first time, stoppage of Kolkata-Agra Cantt Su](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/08/17/750x506/prayagraj-news-tarana_1660748940.jpeg?w=414&dpr=1.0)
ट्रेन।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
कोलकाता-आगरा कैंट सुपरफास्ट ट्रेन का अब प्रयागराज जंक्शन पर भी ठहराव होगा। इसके ठहराव के साथ ही पहली बार प्रयागराज से कासगंज का सीधा रेलसंपर्क हो जाएगा। प्रयागराज से कासगंज की दूरी तकरीबन छह घंटे में तय होगी। स्थानीय सांसद केशरी देवी पटेल की मांग पर रेलवे प्रशासन ने कोलकाता-आगरा कैंट सुपरफास्ट का ठहराव प्रयागराज जंक्शन में किए जाने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही इस ट्रेन का विस्तार रेलवे ने अब ग्वालियर तक कर दिया है।
सप्ताह में एक दिन चलने वाली कोलकाता-आगरा कैंट सुपरफास्ट का अभी तक प्रयागराज में ठहराव नहीं था। पिछले दिनों सांसदों की बैठक में सांसद केशरी देवी पटेल ने इस ट्रेन का यहां ठहराव करने की मांग की। फिलहाल, 30 अगस्त से गाड़ी संख्या 12319 का विस्तार कोलकाता से आगरा कैंट के स्थान पर ग्वालियर तक शुरू हो जाएगा।
इसी तरह 31 अगस्त से 12320 आगरा की जगह ग्वालियर से कोलकाता के लिए चलेगी। ग्वालियर से यह ट्रेन प्रत्येक बृहस्पतिवार दोपहर 3:15 बजे चलकर मुरैना, धौलपुर रुकते हुए शाम 5:20 बजे आगरा कैंट पहुंच जाएगी। वहां से इसकी रवानगी शाम 5:50 बजे होगी। जो मथुरा शाम 6:25-6:30 बजे, कासगंज रात 8:00-8:10 बजे, फर्रुखाबाद रात 10:00-10:05 बजे, कानपुर रात 12:50-12:55 बजे एवं प्रयागराज जंक्शन रात 3:40-3:55 बजे पहुंच जाएगी।
इसके बाद ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय, गया, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर रुकते हुए शाम 4:40 बजे कोलकाता पहुंच जाएगी। कोलकाता से प्रत्येक बुधवार दोपहर 1:10 बजे चलने के बाद ट्रेन रात 12:45-12:50 बजे प्रयागराज जंक्शन, रात 2:50-2:55 बजे कानपुर, सुबह 5:12-5:17 बजे फर्रुखाबाद, सुबह 6:38-6:48 बजे कासगंज, 9:10-9:15 बजे मथुरा, 10:05-10:15 बजे आगरा कैंट एवं दोपहर 1:10 बजे ग्वालियर पहुंच जाएगी।
[ad_2]
Source link