[ad_1]
विस्तार
सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में सोमवार तड़के सूर्या पब्लिक स्कूल के सामने सुल्तानपुर हाईवे पर बाइक गाय से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आननफानन घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक सुशांत गोल्फ सिटी अतुल श्रीवास्तव के मुताबिक गोसाईंगंज के अमेठी निवासी गुलाम वारिस के बेटे शाहरुख और ताज सब्जी बेचते हैं। सोमवार तड़के दोनो भाई बाइक से लखनऊ जा रहे थे। तभी रास्ते में सूर्या स्कूल के सामने उनकी बाइक गाय से टकरा गई।
हादसे में बाइक सवार दोनो भाई बुरी तरह चोटिल हो गए। उधर से गुजर रहे कुश्वंत सिंह नामक राहगीर ने फोन कर पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों को घायल अवस्था में लोहिया पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
[ad_2]
Source link