[ad_1]
![लव मैरिज के ढाई माह बाद कत्ल: विवाहिता के शव पर दरिंदगी के 20 से ज्यादा जख्म, प्राइवेट पार्ट को भी नहीं छोड़ा Married woman murdered after two and a half months of love marriage in Kanpur](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/11/750x506/married-woman-murdered_1691735319.jpeg?w=414&dpr=1.0)
म विवाह के ढाई माह बाद विवाहिता की हत्या
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर के बिधनू थाना इलाके के मटियारा गांव में प्रेम विवाह के ढाई महीने बाद ही गुरुवार को विवाहिता की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए आरोपियों ने विवाहिता का शव फंदे से लटका दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरुवार शाम को रिपोर्ट आने पर हत्या की पुष्टि हो गई। उसके शरीर पर 20 से अधिक चोटों के निशान मिले हैं। जूही नहरिया स्थित टायर मंडी निवासी रामस्वरूप कनौजिया की बेटी निधि (19) की 30 मई को मटियारा निवासी अमित दिवाकर से शादी हुई थी।
अमित ईंट-भठ्ठे पर काम करता है। प्रेम-प्रसंग के चलते दोनों ने शादी करने के लिए परिजनों से कई बार झगड़ा भी किया। दोनों परिवानों ने रजामंदी के बाद शादी कर दी थी। एसीपी घाटमपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि जांच में मृतका के चेहरे और कमर के नीचे प्राइवेट पार्ट के हिस्से में खरोंच और काटने के निशान थे, जिनसे खून टपक रहा था।
हालांकि अमित का दावा था कि उसके पिता मुन्नीलाल, मां सुमित्रा, भाई अनुज, मंगल व बहन शीला व आरती खाना खाने के बाद घर के बाहर सो गए। वह निधि के साथ आंगन में लेटा था।
[ad_2]
Source link