[ad_1]
![लापता बालिका: पल्लेदार आखिर कहां ले गया बेटी को, मां का रो-रोकर बुरा हाल; दो संदिग्ध भी न दे सके कोई सुराग suspects could not tell who took six year old girl mainpuri crime news](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/31/750x506/mainpuri-news_1693488652.jpeg?w=414&dpr=1.0)
लापता बालिका का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी में सोमवार की शाम से लापता वैष्णवी की तलाश में जुटी कोतवाली पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। लेकिन दोनों बच्ची को ले जाने वाला कौन है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दे सके। अब तक की तफ्तीश में पता चला है कि बच्ची को पल्लेदार ने भांवत चौराहा पर एक दुकान से चप्पल पहनाई थीं। इसके बाद बच्ची को कहां ले गया? इसका पता लगाने की पुलिस की टीमें लगी हुई हैं।
[ad_2]
Source link