Our Social Networks

लोकसभा चुनाव: अलीगढ़ में 42 मतदान केंद्रों के 73 मतदेय स्थलों में होगा परिवर्तन, सात अगस्त तक मांगे सुझाव

लोकसभा चुनाव: अलीगढ़ में 42 मतदान केंद्रों के 73 मतदेय स्थलों में होगा परिवर्तन, सात अगस्त तक मांगे सुझाव

[ad_1]

change in 73 polling places of 42 polling stations in Aligarh

मतदेय स्थलों के सम्भाजन हेतु बैठक लेते अलीगढ़ डीएम इंद्र विक्रम सिंह
– फोटो : सूचना विभाग

विस्तार


अलीगढ़ के कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों के संभाजन को लेकर राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भौतिक सत्यापन के उपरांत परिवर्तित एवं अपरिवर्तित मतदान केंद्रों की सूची सभी को उपलब्ध करा दी गई है। 

जनपद की सभी सात विधानसभाओं में 42 मतदान केंद्रों से आच्छादित 73 मतदेय स्थलों में परिवर्तन किया जा रहा है। अभी समय है। यदि इस बारे में सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष एवं अन्य पार्टी पदाधिकारी कोई सुझाव या आपत्ति देना चाहते हैं, तो सोमवार तक उपलब्ध करा दें। 

अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि बैठक का उद्देश्य मतदेय स्थलों के संभाजन पर सुझाव एवं आपत्ति प्राप्त करना है। परिवर्तित एवं अपरिवर्तित मतदेय स्थलों, मतदान केंद्रों की सूची पूर्व में उपलब्ध करा दी गई है। खैर में छह मतदान केंद्र के नौ मतदेय स्थल, बरौली में छह मतदान केंद्र के छह मतदेय स्थल, अतरौली में आठ मतदान केंद्र के 12 मतदेय स्थल, छर्रा में तीन मतदान केंद्र के 13 मतदेय स्थल, कोल में तीन मतदान केंद्र के पांच मतदेय स्थल, शहर में तीन मतदान केंद्र 10 मतदेय स्थल एवं इगलास में 13 मतदान केंद्र के 18 मतदेय स्थलों में परिवर्तन किया गया है। इस प्रकार सात विधान सभाओं में 42 मतदान केंद्रों से आच्छादित 73 मतदेय स्थलों में परिवर्तन किया गया है। 

तहसील प्रशासन से दूर परिवर्तन योग्य ऐसे मतदान केंद्र जिनका लोकहित में बदलाव किया जाना अनिवार्य है। छर्रा विधायक ठा. रविंद्र पाल सिंह ने गुरसिकरन के माजरा नगला कूतिया, जमालपुर के माजरा नगला बंजारा, मई, नगला खैम, नगला हाजी,कस्बा जलाली के मौहल्ला जाना, ताजपुर, गौसपुर बिहारीपुर, निरगौला, अकराबाद के गॉव मोहनपुर एवं दिवागढ़ के बूथों का परिवर्तन करने का सुझाव दिया। 

बसपा जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्रा ने नगला आशिक अली के बौद्ध विहार के बूथ, उदयवीर सिंह लोधी ने राजीव नगर एवं श्रीनगर के मतदाताओं के लिए ओएलएफ के स्थान पर एसकेडी विद्यालय में बूथ बनाए जाने का सुझाव दिया। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट गौरव रंजन श्रीवास्तव, समस्त एसडीएम एवं तहसीलदार समेत तमाम राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे। 

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *