[ad_1]
![वाराणसी: अखिलेश के इशारे पर स्वामी प्रसाद देते हैं विवादित बयान, डिप्टी सीएम बोले- माहौल खराब करने की कोशिश Swami Prasad gives controversial statement at behest of Akhilesh yadav Deputy CM said attempt to spoil atmosp](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/15/varanasi_1694782110.jpeg?w=414&dpr=1.0)
वाराणसी के भाजपा कार्यालय में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सनातन धर्म को लेकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही इसके लिए सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जिम्मेदार ठहराया। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश के इशारे पर ही स्वामी प्रसाद विवादित बयान देते रहते हैं।
वाराणसी में मीडिया से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि अनर्गल बयानबाजी कर स्वामी प्रसाद चर्चा में रहना चाहते हैं। कहा कि किसी के कहने से सनातन ना तो कमजोर पड़ सकता है और ना कोई उसे कमजोर कर सकता है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस की अगुवाई में तथाकथित जो विपक्षी गठबंधन बन रहा है, वो लोकसभा चुनाव से पहले देश का माहौल खराब करने की कोशिश में है।
विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की ओर से जारी एंकरों से संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है। इसका जवाब जनता देगी। केशव प्रसाद मौर्य कहा कि इस कृत्य के कांग्रेस के नेतृत्व में बने गठबंधन के नेताओं को मीडिया जगत से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।
[ad_2]
Source link