[ad_1]
![विंध्याचल: गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का इंजन फेल, डाउन लाइन पर घटों बाधित रहा आवागमन Vindhyachal Engine of Gondia Barauni Express failed traffic remained disrupted for hours on down line](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/24/mirzapur_1695575627.jpeg?w=414&dpr=1.0)
गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का इंजन फेल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
विंध्याचल स्टेशन से आगे शिवपुर फाटक के पास डाउन लाइन पर प्रयागराज की ओर से आ रही गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस (15232) का इंजन रविवार शाम शाम छह बजकर 53 मिनट पर फेल हो गया। इसकी सूचना वॉकी टॉकी से स्टेशन मास्टर को दी गई। करीब दो घंटे बाद दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को रवाना करने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रेन का इंजन फेल होने से डाउन लाइन बाधित है।
रेलवे स्टेशन विंध्याचल पर शाम को अनाउंसमेंट हो रहा था कि गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर आ रही है। अनाउंसमेंट होने के बाद ट्रेन नहीं आई। तभी ट्रेन में तैनात रेलकर्मी ने वाकी टाकी से विंध्याचल स्टेशन अधीक्षक को इंजन फेल होने की जानकारी दी। मौके पर स्टेशन अधीक्षक, रेल प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी, सुरक्षा व्यवस्था में आरपीएफ प्रभारी जीआरपी चौकी प्रभारी पहुंचे।
सूचना देकर मिर्जापुर से दूसरा इंजन मंगाया गया। दूसरा इंजन लगाया गया, पर तकनीकी खराबी होने के कारण रात 10 बजे तक ट्रेन आगे रवाना नहीं हो सकी थी। इंजन फेल होने से डाउन लाइन पर आने वाली अन्य ट्रेनों का आगमन भी बाधित है।
[ad_2]
Source link