[ad_1]
मशहूर गायक कुमार सानू को इंडस्ट्री में तीन दशक से अधिक वक्त हो चुका है। अपनी सुरीली आवाज से उन्होंने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। 90 के दशक के उनके गाने आज भी खूब पसंद किए जाते हैं। इन्हीं में एक गाना है ‘चुरा के दिल मेरा’, जो अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ का है। साल 2021 में आई फिल्म ‘हंगामा 2’ के लिए इस गाने को रीमिक्स किया गया। इस बारे में हाल ही में कुमार सानू ने प्रतिक्रिया दी है।
बता दें कि ‘हंगामा 2’ के लिए बने ‘चुरा के दिल मेरा’ के रीमिक्स वर्जन को बेनी दयाल और अनमोल मलिक ने गाया। कुमार सानू ने इसे ‘गोबर’ बताया है। हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान कुमार सानु ने कहा, ‘मेकर्स और डायरेक्टर्स सोचते हैं कि वे बहुत बुद्धिमान हैं। उन्होंने रीमिक्स के लिए ‘चुरा के दिल मेरा’ को चुना और फिर उसको गोबर कर दिया। अब वो डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कितना गंदा है, सोचो’।
Who’s Your Gynac: सबा आजाद ने रखी वेब सीरीज’ हू इज गायनेक’ की स्क्रिनिंग कई सितारे आए नजर
[ad_2]
Source link