Our Social Networks

वॉलीबॉल : विल्सोनिया स्कॉलर्स होम ने जीत से किया आगाज

वॉलीबॉल : विल्सोनिया स्कॉलर्स होम ने जीत से किया आगाज

[ad_1]

मुरादाबाद। इंटर स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य आगाज शुक्रवार को विल्सोनिया कॉलेज में हुआ। इसमें मुरादाबाद के अलावा संभल रामपुर व बदायूं जिले की स्कूलों 52 टीमें हिस्सा ले रही हैं। बालक वर्ग में 40 और बालिका वर्ग में 12 टीमों के बीच भिड़ंत होनी है। शुक्रवार को बालिका वर्ग में पहला मैच विल्सोनिया स्कॉलर्स होम और एडम एंड ईव्ज स्कूल के बीच खेला गया।

विल्सोनिया स्कॉलर्स होम ने जीत से आगाज किया। इसके बाद खेले गे मैचों में एसएस चिल्ड्रन एकेडमी सिविल लाइंस ने क्रिप्टन पब्लिक स्कूल को हराया। ग्रीन मीडोज ने पीएमएस स्कूल को हराया। केके पब्लिक स्कूल ने एडम एंड ईव्ज को हराया। पहले क्वार्टर फाइनल मैच में गांधीनगर पब्लिक स्कूल ने एसएस चिल्ड्रन एकेडमी सिविल लाइंस को मात दी। दूसरे क्वार्टर फाइनल में आरआरके स्कूल ने क्रिप्टन पब्लिक स्कूल को हराया। तीसरा क्वार्टर फाइनल केसीएम स्कूल ने राजेंद्र एकेडमी को हराकर जीत लिया। चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला शनिवार को विल्सोनिया स्कॉलर्स होम और ग्रीन मीडोज स्कूल के बीच खेला जाएगा।

बालक वर्ग में पहला मैच नोजगे और केसीएम स्कूल के बीच हुआ। इसमें केसीएम स्कूल ने बाजी मारी। इसके बाद खेले गए मैचों में सेंट मेरी कॉन्वेंट अगवानपुर में एडम एंड ईव्ज की टीम को हराया। एसएस चिल्ड्रन एकेडमी सिविल लाइंस ने डी पॉल्स बिलारी की टीम को मात दी। ग्रीन मीडोज स्कूल ने श्री साईं रामपुर को हराया। दिल्ली पब्लिक ग्लोबल स्कूल ने ग्लोबल पब्लिक स्कूल की टीम को मात दी। सिल्वर ओक स्कूल ने स्प्रिंगफील्ड्स कॉलेज को हराया। गांधीनगर पब्लिक स्कूल ने सीएमएस की टीम को शिकस्त दी। जीएनपीएस नानपुर ने महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल को हराया। राजेंद्रा एकेडमी ने एसबीएस बिलारी की टीम को हराया। केके पब्लिक स्कूल ने गजराज पब्लिक स्कूल को हराया। श्री साईं डिलारी की टीम को रेनबो पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने हराया।

आरआरके स्कूल ने लक्ष्य सिंगापुर कॉलेज को हराया। गोल्डन गेट पब्लिक स्कूल व सेंट पॉल इंटरनेशनल कांठ के बीच खेले गए मुकाबले में सेंट पॉल इंटरनेशनल की टीम विजेता रही। एएमएच बदायूं कॉलेज की टीम ने बाल विद्या मंदिर संभल को हराया। सेंट मीरा कांशीरामनगर की टीम ने सन शाइन पब्लिक स्कूल को हराया। आरएसडी के खिलाड़ियों ने अपेक्स इंटरनेशनल को मात दी। शेष मुकाबले शनिवार को खेले जाएंगे। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *