[ad_1]
![शिअद में सबकुछ ठीक नहीं: सुखबीर बादल के इस फैसले से बढ़ी नाराजगी, हरगोबिंद कौर बनीं वजह, एक साथ 35 इस्तीफे Shiromani Akali Dal women wing rebelled against appointment New head of wing](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/17/750x506/city-states-chandigarh-shiromani-akali-dal-sad-women-wing-sukhbir-badal-sharamanae-akal-thal_1689605592.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Punjab News:
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) में बड़ी बगावत की खबर है। कई नेता पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के फैसले के खिलाफ। सोमवार को पार्टी के महिला विंग की करीब 35 नेताओं ने एक साथ इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के अनुसार महिला नेताओं ने अपने इस्तीफे सुखबीर बादल को भेजे हैं। महिला विंग ने एक पत्र भी भेजा है।
महिला विंग की नेताओं ने यह कदम मोहाली में बुलाई विंग की बैठक में लिया। पिछले हफ्ते सुखबीर बादल ने पंजाब आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन की अध्यक्ष हरगोबिंद कौर को शिअद महिला विंग का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया था। सुखबीर का यह फैसला महिला विंग को नागवार गुजरा और उन्होंने पार्टी अध्यक्ष के फैसले के खिलाफ सोमवार को मोहाली के सेक्टर 70 स्थित एक होटल में मीटिंग बुला ली। बैठक में महिला विंग की अन्य नेताओं ने कहा कि जो हरगोबिंद कौर अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल को बाबर कहती थीं, अब वह हमारे लिए दूध की धुली कैसे हो गईं?
इस बैठक में परमजीत कौर लांडरां सदस्य शिअद, पूर्व विधायक हरप्रीत कौर मुखमेलपुर, हरप्रीत कौर बरनाला (पूर्व मुख्यमंत्री सुरजीत सिंह बरनाला की पोती), कुलदीप कौर पूर्व पार्षद जिला अध्यक्ष मोहाली, विंदर कौर बराड़ शहरी अध्यक्ष पटियाला, बलबीर कौर पटियाला (ग्रामीण), सुरिंदर कौर दयाल अध्यक्ष लुधियाना शहर, शरणजीत कौर जिंदर अध्यक्ष गुरदासपुर, पूनम अरोड़ा महासचिव, सतवंत कौर कोहली के अलावा बड़ी संख्या में महिला विंग की पदाधिकारी उपस्थित रहीं। वहीं हरजिंदर कौर (चंडीगढ़), जतिंदर कौर ठुकराल ने बैठक में लिए गए फैसले पर सहमति जताई है। हालांकि दोनों अभी विदेश में हैं।
पत्रकारों से बातचीत में परमजीत कौर ने कहा कि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने पार्टी के सिद्धांतों के खिलाफ बाहर से लाकर एक ही दिन में उन पर आंगनबड़ी यूनियन की अध्यक्ष हरगोबिंद कौर थोप दी है। इसलिए महिला विंग की सभी सदस्यों ने अपनी सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला किया है।
[ad_2]
Source link