[ad_1]
![शिवसेना विधायकों की अयोग्यता का मामला: 'न देरी करेंगे और न ही जल्दबाजी', विधानसभा स्पीकर नार्वेकर का बयान Speaker Narwekar says on Disqualification pleas of ShivSena MLAs Will not delay in deciding and will not hurry](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/05/13/rahul-narvekar_1683998296.jpeg?w=414&dpr=1.0)
राहुल नार्वेकर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
गुरुवार को शिवसेना विधायकों की अयोग्यता मामले पर महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, शिवसेना विधायकों की अयोग्यता मामले के फैसले में देरी नहीं करेंगे और न ही इस मामले में जल्दबाजी करेंगे।
इसी के साथ ही उन्होंने जोर देते हुए कहा, वह जो भी निर्णय लेंगे वह संवैधानिक होगा। उन्होंने कहा, मैं केवल यह कह सकता हूं कि मैं इसमें देरी नहीं करूंगा और न ही जल्दबाजी करूंगा।
क्या था मामला
पिछले साल जून में एकनाथ शिंदे अपने समर्थक विधायकों के साथ शिवसेना से अलग हो गए थे। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से वह मुख्यमंत्री बने। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट ने दलबदल विरोधी कानूनों के तहत शिंदे सहित बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग करते हुए विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत की थी। सुप्रीम कोर्ट ने 11 मई को स्पीकर को उचित समय के भीतर अयोग्यता मामले पर निर्णय लेने का निर्देश दिया था।
शिवसेना(यूबीटी) का दावा, जानबूझकर कर रहे हैं देरी
शिवसेना (यूबीटी) ने विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, अयोग्यता याचिकाओं पर निर्णय लेने में जानबूझकर देरी की जा रही है।
[ad_2]
Source link