[ad_1]
![सवालों में निज्जर हत्याकांड की जांच: 90 सेकंड में 34 गोली मारकर चले गए हमलावर, पुलिस गवाहों से मिली तक नहीं Question Rises on Investigation of Hardeep Singh Nijjar Death case After release of cctv footage](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/27/najajara-ka-hataya-ka-mamal_1695817978.jpeg?w=414&dpr=1.0)
निज्जर की हत्या का मामला
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
बीते कुछ दिनों से खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मामला दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी मामले ने भारत और कनाडा को आमने-सामने ला दिया। कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडे द्वारा भारत पर आरोप लगाने के बाद दोनों देशों के रिश्ते काफी बिगड़ गए। अब इस मामले में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र में कनाडा को खरी-खरी सुनाई है। वहीं, घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
निज्जर की हत्या को लेकर फुटेज में क्या है? इसमें कनाडाई एजेंसियों को क्या मिला? आखिर कौन था हरदीप सिंह निज्जर? इस मामले में भारत-कनाडा के बीच अभी क्या हो रहा है? आइये जानते हैं…
[ad_2]
Source link