Our Social Networks

सालार को टक्कर देने आ रही दलपति विजय की ‘लियो’, यूके में इस दिन शुरू होगी एडवांस बुकिंग

सालार को टक्कर देने आ रही दलपति विजय की ‘लियो’, यूके में इस दिन शुरू होगी एडवांस बुकिंग

[ad_1]

Leo Advance Booking for theatres in the UK from September 7 Thalapathy Vijay film to compete with Salaar

लियो
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


साउथ फिल्में दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। रजनीकांत की हालिया रिलीज फिल्म ‘जेलर’ फिलहाल सिनेमाघरों में छाई हुई है। साथ ही प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ को लेकर भी फैंस का बज हाई है। इतना ही नहीं दलपति विजय की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘लियो’ से जुड़े हर एक अपडेट पर भी फैंस अपनी नजरें गड़ाए हुए हैं। वहीं, अब दलपति के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है, जो कि इसकी एडवांस टिकट बुकिंग से जुड़ी हुई है। 

‘लियो’ की टीम का मास्टर प्लान

प्रभास स्टारर ‘सालार’ के मेकर्स ने कुछ दिन पहले अमेरिकी सिनेमाघरों में फिल्म की एडवांस टिकट बुकिंग शुरू की, और संख्याएं काफी उत्साहजनक हैं। एक्शन ड्रामा ने पहले ही टिकट बिक्री में तीन करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। उसी से आगे बढ़ते हुए, टीम ‘लियो’ ने भी कुछ ऐसी ही योजना बनाई है। दलपति विजय की यह फिल्म 19 अक्टूबर को चार भाषाओं में बड़ी रिलीज के लिए तैयार है।

KBC 15: हॉट सीट पर बैठ कंटेस्टेंट ने सुनाया अपना रोमांटिक सपना, बिग बी के गाने ‘दो लफ्जों की’ से जुड़े हैं तार

यूके में इस दिन शुरू होगी एडवांस बुकिंग

लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लियो’ में विजय, तृषा, संजय दत्त और अर्जुन जैसे अन्य सितारे लीड रोल में हैं। सेवन स्क्रीन स्टूडियो ने इस बड़े बजट प्रोजेक्ट का निर्माण किया है, जो उच्च उम्मीदों पर आधारित है। मेकर्स ने रिलीज से लगभग छह सप्ताह पहले 7 सितंबर से यूके में सिनेमाघरों के लिए टिकट बुकिंग शुरू करने का फैसला किया है। अहिंसा एंटरटेनमेंट, जिसने यूके में ‘लियो’ के थिएटर राइट्स हासिल किए हैं ने दावा किया है कि भारत में यह पहली बार है कि किसी क्षेत्र में किसी फिल्म की बुकिंग काफी पहले शुरू होने जा रही है।

Jawan: ‘जवान’ से जुड़ा होगा प्रभास की इस अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर? सिनेमाघरों में गूंजेगी तालियों की गड़गड़ाहट

केरल में रिकॉर्ड तोड़ेगी दलपति विजय की ‘लियो’

यूके में अगर प्रतिक्रिया सकारात्मक होती है, तो अन्य स्थानों पर भी इसकी एडवांस टिकट बुकिंग जल्द शुरू किए जाने की संभावना है। इससे दुनिया भर में फिल्म को बड़ी ओपनिंग मिलने की उम्मीद है। केरल में ‘लियो’ को लेकर फैंस के बीच भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। उम्मीद है कि राज्य में ‘लियो’ पहले दिन किसी भी फिल्म की सर्वकालिक रिकॉर्ड ओपनिंग दर्ज करेगी। दुलकर सलमान की नई रिलीज ‘किंग ऑफ कोठा’ को एक नया रिकॉर्ड हासिल करना था, लेकिन वह ऐसा करने में असफल रही।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *