[ad_1]
तकरीबन 2000 करोड़ रुपये की लागत से बनी अमेजन प्राइम वीडियो सीरीज ‘सिटाडेल’ के पहले सीजन की विफलता ने कंपनी की पूरी प्लानिंग को हिला दिया है। ये झटका इतना बड़ा है कि अब दुनिया भर में बन रही प्राइम वीडियो की सीरीज के बजट का फिर से ऑडिट शुरू हो चुका है। वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ का दूसरा सीजन भी इसी के चलते संकट में बताया जा रहा है। इस बीच प्रियंका की हिंदी सिनेमा में वापसी कराने के लिए घोषित हुई निर्देशक फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ बंद हो चुकी है। और, प्रियंका की दूसरी किसी भारतीय फिल्म की अब मुंबई, चेन्नई या हैदराबाद में चर्चा तक नहीं है।
साल 2023 में ओटीटी की दुनिया में वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ को अब तक की सबसे बड़ी विफलता माना जा रहा है। इसका असर ऐसा है प्रतिद्वंद्वी ओटीटी नेटफ्लिक्स तक सतर्क हो गया है। उसकी इस साल रिलीज के लिए प्रस्तावित वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ की रिलीज डेट इसी चक्कर में अब तक घोषित नहीं हो सकी है। इससे पहले नेटफ्लिक्स ने एस एस राजामौली की हिट फिल्म सीरीज ‘बाहुबली’ की प्रीक्वल के तौर पर बनने जा रही सीरीज ‘शिवगामी’ को शूटिंग पूरी होने के बाद दो बार रद्द कर दिया था।
लेकिन, वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ के फ्लॉप होने और उसके तुरंत बाद अमेजन के सीईओ एंडी जैसी के इस सीरीज और तमाम अन्य सीरीज के बजट की नए सिरे से समीक्षा का आदेश देने के बाद हालात गंभीर हो चुके हैं। इसी के चलते जो रूसो के निर्देशन में प्रस्तावित सीरीज के दूसरे सीजन की शूटिंग को लेकर अब तक कोई अपडेट नहीं आया है। सीरीज का पहला सीजन भी आठ एपिसोड का प्रस्तावित था, लेकिन इसे मिली ठंडी प्रतिक्रिया के चलते इसके छह एपिसोड ही प्रसारित किए गए। सीरीज के दूसरे सीजन की शूटिंग कब शुरू होगी, इस बारे में अमेजन प्राइम वीडियो के मुंबई दफ्तर ने संपर्क किए जाने के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया है।
[ad_2]
Source link