[ad_1]
![सुसाइड या मर्डर!: सिर में खरोंच...गमछे से बंधे थे दोनों पैर, पोस्टमार्टम में डूबने से मौत की पुष्टि और ये सवाल Dead body of a young man found in the canal, both legs were tied with a towel, Scratch marks on head](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/02/kanpur_1696203563.jpeg?w=414&dpr=1.0)
नहर में मिला युवक का शव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उन्नाव जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में चार दिन पहले घर से निकले युवक का शव करीब 25 किलोमीटर दूर शारदा नहर में झाड़ी में मिला। चरवाहों की सूचना पर पुलिस ने शव निकलवाया। मृतक के पैर गमछे से बंधे थे और सिर में खरोंच के निशान थे।
उसकी जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। मृतक की मां किसी से कोई रंजिश न होने की बात बता रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है। बेहटामुजावर थानाक्षेत्र के गांव शादीपुर निवासी श्रमिक अवधेश रैदास (33) 28 सितंबर को घर से साइकिल लेकर निकला था।
इसके बाद से वह घर नहीं लौटा। परिजनों के अनुसार शराब का लती होने के कारण अक्सर घर नहीं आता था। इससे गुमशुदगी भी दर्ज नहीं कराई। जब वह दूसरे दिन भी नहीं आया तो तलाश शुरू की। उसकी साइकिल आगरा एक्सप्रेस के नीचे नहर के पुल के पास मिली।
[ad_2]
Source link