[ad_1]
(सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
गोरखपुर में सीएचसी भटहट में इलाज के लिए आए बच्चे के घरवालों से रुपये लेने के आरोपी डॉ. असलम की सेवा समाप्त कर दी गई है। एक सेवा प्रदाता कंपनी की तरफ से इनकी नियुक्ति की गई थी। वह वर्तमान में पीकू वार्ड में तैनात थे। रुपये लेने का वीडियो वायरल हुआ था। इसकी जांच प्रभारी अधीक्षक ने करके रिपोर्ट सीएमओ को सौंपी थी।
प्रभारी अधीक्षक डॉ. अश्विनी कुमार चौरसिया ने बताया कि पिपरा चुरामन गांव के रहने वाले राजकिशोर गौड़ ने अपने बेटे को सीएचसी भटहट के पीकू वार्ड में भर्ती कराया था। वहां जांच के लिए उनसे 1100 रुपये मांगे गए थे। रुपये देने का वीडियो वायरल हो गया था। इस मामले में जयनारायण राय ने सीएमओ व कमिश्नर से शिकायत की थी।
प्रभारी अधीक्षक ने बताया कि ड्यूटी के दौरान अनियमितता मिलने पर सेवा प्रदाता कंपनी को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया था। कंपनी ने इनकी सेवा समाप्त कर दी है।
[ad_2]
Source link