[ad_1]
![हाथरस: हसायन के युवक की बल्लभगढ़ में फांसी लगने से मौत, पत्नी द्वारा कराई पिटाई के बारे में फोन पर बताया था Hasayan youth dies due to hanging in Ballabhgarh](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/25/mataka-vajaya-nagara_1695666196.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मृतक विजय नागर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
हाथरस में हसायन के मोहल्ला कोलियान खुर्द में एक पैतीस वर्षीय युवक की अपनी पत्नी से बल्लभगढ़ कुछ दिनों पहले विवाद हो गया था। पत्नी के द्वारा पति के साथ गाली-गलौज, मारपीट करवाने के बाद सोमवार को युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली। युवक के मौत की जानकारी मिलते ही परिवार मे मातम छा गया। मृतक के परिजन बल्लभगढ़ के लिए रवाना हो गए। परिजनों ने कोतवाली बल्लभगढ की आईएम सदर पुलिस चौकी पर पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए कार्यवाही की मांग की। मामले में मृतक के चचेरे भाई ने तहरीर दी है। बल्लभगढ पुलिस ने मृतक विजय नागर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
मोहल्ला कोलियान खुर्द निवासी 35 वर्षीय विजय नागर पुत्र रामखिलाडी नागर के चचेरे भाई योगेन्द्र कुमार नागर व सतेन्द्र कुमार नागर के द्वारा मोबाइल फोन पर दी गई जानकारी के मुताबिक अपनी पत्नी के द्वारा जिद किए जाने पर कस्बा हसायन से मजदूरी करने के लिए अपनी पत्नी के साथ चला गया था। उन्होने बताया कि उनका तहेरा भाई विजय नागर बल्लभगढ के सेक्टर 74-75 के निकट स्थापित शमशान घाट के सहारे झोपड़ी में पत्नी के साथ रहता था। वह परिवार के तीन बच्चे व पत्नी का भरण पोषण करने के लिए मेहनत मजदूरी करने के लिए किसी कंपनी में काम करता था।
मृतक के चचेरे भाई योगेन्द्र नागर ने बताया कि कुछ दिनों पहले उनके भाई विजय का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विजय ने पत्नी से विवाद होने के दौरान पत्नी के द्वारा कराई गई मारपीट की मोबाइल फोन पर जानकारी भी दी थी। इस दौरान मोबाइल फोन पर विजय ने अपने भाई योगेन्द्र व सतेन्द्र कुमार से कुछ लोगों से कर्ज के रूपए होने की बात कही। इस पर उन्होंने कहा कि वह वापस हसायन लौट आए। वह घर बापिस नहीं आया।
मृतक के भाई योगेन्द्र ने बताया कि योगेन्द्र की ताई ने भी अपने पुत्र विजय से मोबाइल फोन पर बातचीत कर एक हजार रूपए डलवाते हुए अपना इलाज कराने की बात कही थी। मगर उसके थोड़ी देर बाद ही विजय की बहन के द्वारा मोबाइल से फोन कर विजय कुमार की संदिग्ध परिस्थितियो में फांसी लग जाने से मौत की जानकारी दी। विजय की मौत की खबर सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।आनन-फानन मृतक विजय के भाई व अन्य परिजन बल्लभगढ के लिए रवाना हो गए।
[ad_2]
Source link