[ad_1]
![हैवानियत की इंतेहा: वाराणसी में दो साल 9 महीने में 10 मासूमों की हत्या, क्या ये भी किसी के दुश्मन हो सकते हैं 10 innocent people murdered in Varanasi in two years and nine months,](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/13/hataya-ka-thashha-ka-saja_1691912642.jpeg?w=414&dpr=1.0)
वाराणसी में दो साल 9 महीने में 10 मासूमों की हत्या
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
वाराणसी के एक गांव में जमीन के लालच में चाचा ने अपने ढाई साल के भतीजे की हत्या कर दी। गुरुवार रात घटी घटना के बाद शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वाराणसी जिले में मासूम की हत्या का यह कोई नया मामला नहीं है। आकंड़ों के मुताबिक, बीते दो साल 9 महीने में 10 मासूमों की हत्या की गई है। इनमें से सभी की उम्र 24 महीने से लेकर 15 साल तक थी। पुकानी रंजिश, संपत्ति का लालच और फिरौती के लिए हैवानों ने इन मासूमों को मार डाला। सोचिए इनसे भी क्या किसी की दुश्मनी हो सकती है।
[ad_2]
Source link