[ad_1]
![हैवानियत की हदें पार: गला दबाकर की गई थी छात्रा की हत्या, निजी अंगों पर चोट के निशान दे रहे दरिंदगी की गवाही Lakhimpur Kheri news Student murder by strangulation injury marks found on private parts](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/11/lakhimpur-murder_1696996896.jpeg?w=414&dpr=1.0)
परिजनों को समझाते अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला
मदरसे में पढ़ने गई नाबालिग छात्रा की मौत दम घुटने से हुई। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ। वहीं निजी अंगों में गंभीर चोट दुष्कर्म की ओर इशारा कर रही है, लेकिन शुरू से ही इन्कार कर रही पुलिस की चुप्पी इसकी आशंका को बल दे रही है। इस मामले में अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
गन्ने के खेत में अस्त-व्यस्त हालत में मिला छात्रा का शव सोमवार शाम ही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया गया था। मंगलवार सुबह दस बजे तीन डाॅक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम में छात्रा की मौत की वजह सांस अवरुद्ध होना निकली। इस दौरान एसपी गणेश प्रसाद साहा आधे घंटेे तक पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद रहे।
पूछने पर उन्होंने पीएम रिपोर्ट के बारे में कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं बताया। देर शाम सीओ सदर संदीप सिंह ने स्वीकार किया कि किशोरी की गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। आंख नहीं फोड़ी गई है। गहरी चोट के निशान मिले हैं।
परिजनों का अंतिम संस्कार से इन्कार, दो घंटे बाद माने
किशोरी की बेरहमी से हत्या के मामले में पुलिस के रवैये से नाराज परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। एसडीएम और सीओ के दो घंटे की मान-मनौव्वल और आश्वासन मिलने पर परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए।
[ad_2]
Source link